Nafrat Karne Walon Ke (From "Johny Mera Naam")

जब दरवाज़ा खुला तो मैं दंग रह गया
दो हसीन आँखें मेरी तरफ देख रही थीं
और दिल धड़क-धड़क के कह रहा था कि Johny बेटे
तेरी मंज़िल यहीं पर है
लेकिन याद रख
अगर इन्हें मालूम हो गया के तू चोर है, उचक्का है
छोटी-मोटी चोरियों के इल्ज़ाम में बार-बार जेल जा चुका है
तो इन हसीन आँखों में तेरे लिए सिवाए नफ़रत के कुछ नहीं रहेगा

नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं
नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं
अरे मैं वो परवाना हूं, पत्थर को मोम कर दूं
नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं

(फिर आप क्या हैं? हैं?
आख़िर तो आप फूल हैं, फौलाद नहीं हैं
अजी बुलबुल हैं किसी बाग के, सैय्याद नहीं हैं!)

बुलबुल के तड़पने से सैय्याद पिघलता है
बुलबुल के तड़पने से सैय्याद पिघलता है
आहों में असर हो तो फौलाद पिघलता है
फौलाद के भी दिल में उलफत की आग भर दूं
अरे मैं वो परवाना हूं, पत्थर को मोम कर दूं
नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं

(शर्म-ओ-हया का परदा दुश्वार नहीं है
अजी हल्का-सा एक परदा है, दीवार नहीं है!)

आँचल की ये दीवार तो दीवार नहीं है
आँचल की ये दीवार तो दीवार नहीं है
फिर आप के भी दिल में इनकार नहीं है
इनकार जिन लबों में इकरार उनमें भर दूं
अरे मैं वो परवाना हूं, पत्थर को मोम कर दूं
नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं

(हम वो हैं
जिंदगी में कभी साथ ना छोड़ेंगे,
थामेंगे अगर हाथ तो फिर हाथ ना छोड़ेंगे!)

हम हाथ ना छोड़ेंगे, तूफां से किनारों तक
हम हाथ ना छोड़ेंगे, तूफां से किनारों तक
हम साथ ना छोड़ेंगे धरती से सितारों तक
चाहत के सितारों से, धरती की मांग भर दूं
अरे मैं वो परवाना हूं, पत्थर को मोम कर दूं
नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं

अरे मैं वो परवाना हूं, पत्थर को मोम कर दूं
नफ़रत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link