Kaanp Rahi Main

कैंप रही में
अभी ज़रा थम जानम
बाकि है रत अभी
हांफ रही में
ले लू ज़रा दम जानम
न कर ये बात अभी

तूने ओ रे मेरे जनि
जो है जी में ठानी
उससे डरु में डरु में डरु
तू जो पास मेरे आये
जान मेरी जाये आहें भरु मई
जाने दे रे रोक ज़रा हाथ अभी

कैंप रही में
अभी ज़रा थम जनम
बाकि है रत अभी
हांफ रही में
ले लू ज़रा दम जनम
न कर यह बात अभी

अभी गुल हैं दिए सरे
पास आजा प्यारे
बनजा दीवाना दीवाना
ज़रा मस्त में भी हो लू
तोह यह तुझे बोलू
तू है निशाना
में भी हु
तू भी है
साथ अभी

कैंप रही में
अभी ज़रा थम जनम
बाकि है रत अभी
हांफ रही में
ले लू ज़रा दम जनम
न कर ये बात अभी
कैंप रही में
कैंप रही में



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Sahir Ludhianvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link