Bawra Na Bann

बावरा ना बन
प्यार करने से पहले सोच ले ज़रा
बावरा ना बन

बावरा ना बन, बावरा ना बन
प्यार करने से पहले सोच ले ज़रा
बावरा ना बन, बावरा ना बन
प्यार करने से पहले सोच ले ज़रा
बावरा ना बन

पतंग कट जाए तो...
ए, पतंग कट जाए तो हाथ मे कहाँ फिर आती है
पतंग कट जाए तो हाथ मे कहाँ फिर आती है
किसी बेनाम शजर से...
ए, किसी बेनाम शजर से लिपट के ये तो रह जाती है

मेरी बात सुन, छोड़ दे ये धुन
मेरी बात सुन, अरे छोड़ दे ये धुन
प्यार करने से पहले सोच ले ज़रा
बावरा ना बन, बावरा ना बन
प्यार करने से पहले सोच ले ज़रा
बावरा ना बन

अजब है बारिशें...
ए, अजब है बारिशें, ये बूँद-बूँद तड़पाती है
अजब है बारिशें, ये बूँद-बूँद तड़पाती है
ज़मीं पे जो गिरे...
हाँ, ज़मीं पे जो गिरे तो तन-बदन को महकाती है

मेरी बात सुन, छोड़ दे ये धुन
मेरी बात सुन, अरे छोड़ दे ये धुन
प्यार करने से पहले सोच ले ज़रा
बावरा ना बन, बावरा ना बन
प्यार करने से पहले सोच ले ज़रा
बावरा ना बन



Credits
Writer(s): Robby Badal, Haider Najmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link