Yeh Jo Ghar Aangan Hai(Sad)

ये जो घर-आँगन है, ऐसा और कहाँ है?
बिल्लू भैया राम हमारे...
बिल्लू भैया राम हमारे, देवी जैसी माँ है
ये जो घर-आँगन है...

माँ का आँचल सब से पावन, अपने सर की छाया
मैंने पाई सारी दुनिया, जब से माँ को पाया
हँसते-गाते जीवन सब के ख़ुशियों में लहराए
जितने काँटें हो रस्ते के, वो मुझको मिल जाएँ
वो मुझको मिल जाएँ

ये जो घर-आँगन है, ऐसा और कहाँ है?
बिल्लू भैया राम हमारे...
बिल्लू भैया राम हमारे, देवी जैसी माँ है
ये जो घर-आँगन है...

मिल-जुल कर हम यूँ ही हर पल, दुख-सुख बाँटे अपने
एक ही रस्ता, एक ही मंज़िल, एक ही सब के सपने
एक जनम क्या! जनम-जनम तक साथ रहे हम सारे
एक दूजे का प्यार हमेशा मन में रहे हमारे
मन में रहें हमारे

ये जो घर-आँगन है, ऐसा और कहाँ है?
बिल्लू भैया राम हमारे...
बिल्लू भैया राम हमारे, देवी जैसी माँ है



Credits
Writer(s): Nida Fazli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link