Ae Saanson Shiv Ki Yaad Bina

ऐ साँसों, शिव की याद बिना
चलते रहना किस काम का है?

मेरे प्राणों, प्रभु के प्यार बिना
तन में रहना बस नाम का है
ऐ साँसों, शिव की याद बिना

प्यासी धरती की प्यास बुझी
बादल बरसे, बरसात बनी

मुख से सुख का अमरित बरसे
जब मन हर्षे, तब बात बने

गुणगान किया ना भगवान का
गुणगान किया ना भगवान का
गाते रहना किस काम का है?
ऐ साँसों, शिव की याद बिना

दुनिया में लाखों आते हैं
आते और जाते रहते हैं

पर अमर हैं जो, उपकार करें
और दिल से सेवा करते हैं

मेरे मन, ईश्वर के ज्ञान बिना
मेरे मन, ईश्वर के ज्ञान बिना
फिरते रहना किस काम का है?

ऐ साँसों, शिव की याद बिना
चलते रहना किस काम है?

मेरे प्राणों, प्रभु के प्यार बिना
तन में रहना बस नाम का है
ऐ साँसों, शिव की याद बिना



Credits
Writer(s): Brahma Kumari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link