Jaane Kyon

जाने क्यूँ?
ख़्वाबों का मौसम है और मैं हूँ
मौसम है और मैं हूँ

जाने क्यूँ?
यादों की शबनम है और मैं हूँ
शबनम है और मैं हूँ
यादें लाई है खुशियाँ भी, आँसू भी

जाने क्यूँ?
इक ऐसा संगम है और मैं हूँ
संगम है और मैं हूँ

बरसे जो रंग इतने सारे
रंगीन हुवे सब नज़ारे

बरसे जो रंग इतने सारे
रंगीन हुवे सब नज़ारे
लेकिन मेरे दिल कहीं भी
लगता नहीं बिन तुम्हारे
तुमको बस तुमको दिल ढूंँढे, दिल माँगे

जाने क्यूँ?
हर लम्हा ये सितम है और मैं हूँ
ये सितम है और मैं हूँ

जाने क्यूँ?
ख़्वाबों का मौसम है और मैं हूँ
मौसम है और मैं हूँ

ये वादी अब सो गया है
कोहरे में ही खो गई है

ये वादी अब सो गई है
कोहरे में ही खो गई है
सारी फ़िजा साँस रोके
गुमसुम सी अब हो गई है
सारी दुनियाँ में अब कोई नहीं जैसे

जाने क्यूँ?
बस मेरा हमदम है और मैं हूँ
हमदम है और मैं हूँ

जाने क्यूँ?
यादों की शबनम है और मैं हूँ
शबनम है और मैं हूँ
यादें लाई है खुशियाँ भी, आँसू भी

जाने क्यूँ?
इक ऐसा संगम है और मैं हूँ
संगम है और मैं हूँ

ला, ला, ला, ला
हम...
और मैं हूँ



Credits
Writer(s): Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link