Main Athra Baras Ki Ho Gayi

मैं १८ बरस की हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
हाँ, मेरी चुनरी लंबी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
मेरी चोली छोटी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)

मैं १८ बरस की हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
हाँ, मेरी चुनरी लंबी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
मेरी चोली छोटी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)

हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय

कोई मेरा नाम पुकारे (हाय-हाय)
कोई मुझको करे इशारे (हुई-हुई)
कोई मेरा नाम पुकारे, कोई मुझको करे इशारे
कोई पागल सीटी मारे, कोई पागल सीटी मारे

मैं मर गई...
मैं मर गई, घायल हो गई, मैं क्या करूँ?

(हाय, हाय, हाय, हाय)

मैं १८ बरस की हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
हाँ, मेरी चुनरी लंबी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
मेरी चोली छोटी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)

यादों के तीर चला के, मेरे सपनों में आके
यादों के तीर चला के, मेरे सपनों में आके
निंदिया से मुझे जगा के, तू अखियाँ मीच के सो गई
मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)

तू १८ बरस की हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
तेरी चुनरी लंबी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
तेरी चोली छोटी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)

मेरा जोबन मारे झटके, मेरा जोबन मारे झटके
आशिक़ फाँसी पे लटके, आशिक़ फाँसी पे लटके
मुझे छेड़ें, मुझे छेड़ें गली के लड़के, गली के लड़की
"ये आई रे, वो आई, देखो, वो गई" (हाय, हाय, हाय, हाय)

मैं १८ बरस की हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
हाँ, मेरी चुनरी लंबी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)
मेरी चोली छोटी हो गई, मैं क्या करूँ? (हाय, हाय, हाय, हाय)

मैं १८ बरस की हो गई (हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय)
हाँ, मेरी चुनरी लंबी हो गई (हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय)
मेरी चोली छोटी हो गई (हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय, हाय)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link