Paintra

अपने talent का प्रमाणपत्र लेके Society में झंडा गाड़ने निकले हो
दांत चियार के तैं बोल जाओगे
पहले सही व्यक्तित्व के समक्ष दांत निपोरना सीखो
ज्यादा important है, "तुम किसको जानते हो, किसको पहचानते हो"
कौन तुमको जानता है, कौन तुमको मानता है
किसका बीवी-बच्चा तुम्हारा fan है
और बड़े घर की कन्या पटाने वाला फंडा तो है ही है
इसको कहते है "पैंतरा"

आ सीख ले, सीख ले, आ, फेंक-फेंक
आ खेल ले, खेल ले तू ज़िंदगी का पैंतरा

सीख, सीख, सीख, सीख ज़िंदगी का पैंतरा
फेंक, फेंक, फेंक, फेंक ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले, आ, ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले...

सीख, सीख, सीख, सीख ज़िंदगी का पैंतरा
फेंक, फेंक, फेंक, फेंक ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले, आ, ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले...

सीख, सीख, सीख, सीख ज़िंदगी का पैंतरा
फेंक, फेंक, फेंक, फेंक ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले, आ, ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले...

किसकी चुन के चाटेगा? किसका ध्यान तू बांटेगा?
किसको सलाम ठोकेगा? किसको मुक्के से रोकेगा?
तू लटक-झटक के, उठक-पटक के फ़ायदा उठा ले मौके का
तू लटक-झटक के फ़ायदा उठा ले मौके का

तू बढ़ते जा, बढ़ते जा, कुछ नहीं होगा मान ले
तू करना है जो करते जा, अफ़सर को जूते मार के तू बढ़ते जा, बढ़ते जा...
मसला है ये लड़का तब तो समाचार पे खड़केगा
तू खड़केगा, खड़केगा, ये T.V. वाले बिना जाने
बड़बड़ करना इनका काम है, लड़कर बढ़ना तेरा काम है
उड़ते जा, उड़ते जा

उड़ा दे जो भी सामने, छुड़ाया तेरे हाथ से मौके पे ही तू फाड़ दे
६ फूट अंदर तू गाड़ दे, तू गाड़ दे

तू ज़िंदगी का पैंतरा खेल, खेल, खेल
ज़िंदगी का पैंतरा फेंक, फेंक, फेंक
ज़िंदगी का पैंतरा तू सीख ले
तू ज़िंदगी का पैंतरा...

सब का एक ही रंडी रोना है
Chance हमको भी मिला था
लेकिन नैतिक शिक्षा के चुतियापे में mistake हो गया
नहीं तो आज हम बडियार आदमी होते
Experience share कर रहे हें
लेना है तो लीजिए, वरना सरकिए
हमको बोलने का मौका दीजिए, बाबु

आ सीख ले, आ फेंक-फेंक, खेल ले, आ, खेल ले

खेल ले, खेल ले तू ज़िंदगी का पैंतरा
सीख, सीख, सीख, सीख ज़िंदगी का पैंतरा
फेंक, फेंक, फेंक, फेंक ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले, ज़िंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले...

खुद ही से डूबे खुद ही उतराए, खुद ही घर में खुद ही घबराए
बुरा करोगे, बुरा मिलेगा, भला करोगे, भला मिलेगा
बुरा करोगे, सारा मिलेगा, भला करोगे, नाड़ा मिलेगा
नरक बना के जीवन तेरा, स्वर्ग का सपना देखा जाए
फिर भी अंत में रोना, भाई, छोड़ पढ़ाई, छोड़ पढ़ाई

Ah, गुंडा प्यारा बन आवारा कर लड़ाई, कर लड़ाई
Ah, गुंडागर्दी चल गई जिसकी वो नेता बन जाता है
फिर देश महान चलाएगा, ये "नेताजी" कहलाता है

फिर किसको पढ़ना? किसको सुनना?
किसको फाँसी? किसको चुम्मा?
अगला कौन है? किसको चुनना?
ये तो सारा सोचा समझा plan है
किसकी लाठी, किसकी भैंस
और किस पर लग रहा ban है
कहलाते ये "Man" है, चल रहण दे

सीख, सीख, सीख, सीख जिंदगी का पैंतरा
फेंक, फेंक, फेंक, फेंक जिंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले, ah, जिंदगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले...



Credits
Writer(s): Nucleya, Vineet Kumar Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link