Bezuban Dil Ki (Shibani Version)

बेज़ुबाँ दिल की ज़ुबानी कैसे बयाँ करूँ मैं?
बिन तेरे एक लमहा कैसे बिताऊँ मैं?
बेज़ुबाँ दिल की ज़ुबानी कैसे बयाँ करूँ मैं?
बिन तेरे एक लमहा कैसे बिताऊँ मैं?

मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं
मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं

हर ख़ाब मेरा टूटा है
जब से तू मुझ से रूठा है
वक्त ने क्यूँ बाँधी ये मजबूरियाँ?
कैसे मिटाऊँ मैं ये दूरियाँ?

मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं
मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं

बेज़ुबाँ दिल की ज़ुबानी कैसे बयाँ करूँ मैं?
बिन तेरे एक लमहा कैसे बिताऊँ मैं?
बेज़ुबाँ दिल की ज़ुबानी कैसे बयाँ करूँ मैं?
बिन तेरे एक लमहा कैसे बिताऊँ मैं?

मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं
मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं

तू तो मेरी परछाई है
जो ना हो तो तनहाई है
बिन तेरे मैं कैसे जियूँ?
कैसे कहूँ? तुझ से कैसे कहूँ?

मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं
मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं

बेज़ुबाँ दिल की ज़ुबानी कैसे बयाँ करूँ मैं?
बिन तेरे एक लमहा कैसे बिताऊँ मैं?
बेज़ुबाँ दिल की ज़ुबानी कैसे बयाँ करूँ मैं?
बिन तेरे एक लमहा कैसे बिताऊँ मैं?

मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं
मैं तेरी यादों में पल-पल रोई हूँ
तुझ को पता ही नहीं



Credits
Writer(s): Ramji Gulati, Mack The Rapper
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link