Ye Hawa Ye Nadi Ka Kinara

ये हवा, ये नदी का किनारा
चाँद-तारों का रंगीं इशारा
कह रहा है, "बेख़बर, हो सके तो प्यार कर
ये समाँ मिलेगा फिर ना दोबारा"
ये हवा, ये नदी का किनारा...

ये रात ढलने ना पाए
होने ना पाए सवेरा
तू भी उठा लंबी पलकें
ज़ुल्फ़ों को मैंने बिखेरा

यूँ ही चंदा तले मेरी नय्या चले
तेरी बाँहों का ले के सहारा

ये हवा, ये नदी का किनारा
चाँद-तारों का रंगीं इशारा
कह रहा है, "बेख़बर, हो सके तो प्यार कर
ये समाँ मिलेगा फिर ना दोबारा"
ये हवा, ये नदी का किनारा...

आजा, पिया, प्यारी हैं रातें
गोरी, आजा, कर लें दो बातें
आजा, पिया, प्यारी हैं रातें
गोरी, आजा, कर लें दो बातें

ऐसे मिलें आज, सैयाँ
तेरी नज़र, मेरी आँखें
धड़कन मेरी, तेरा दिल हो
लब हों मेरे, तेरी बातें

डरे काहे को दिल? सजना, खुल के मिल
क्या करेगा ज़माना हमारा?
डरे काहे को दिल? गोरी, आ खुल के मिल
क्या करेगा ज़माना हमारा?

ये हवा, ये नदी का किनारा
चाँद-तारों का रंगीं इशारा
कह रहा है, "बेख़बर, हो सके तो प्यार कर
ये समाँ मिलेगा फिर ना दोबारा"
ये हवा, ये नदी का किनारा...



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link