Purza

एक रिश्ता है, उस रिश्ते का मैं नाम जानूँ ना
एक रस्ता है, उस रस्ते का अंजाम जानूँ ना

बस इतना ही है पता कि हो गई है ख़ता
मैं ख़ुद का ना रहा

मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा, मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा
ना आधा-पौना तेरा, मैं पूरा-पूरा तेरा
मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा, मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा
ना आधा-पौना तेरा, मैं पूरा-पूरा तेरा

मैं भी आधा खोया सा हूँ, तू भी आधी खोई सी
क्या पता कि पूरे हो जाएँ हम मिल के एक-दूजे से
थोड़ी-थोड़ी मुझ को तू है हो गई ज़रूरी सी
क्या पता कि पूरे हो जाएँ हम मिल के यूँ

शिकवा है रब से ज़रा, जब से हुआ तू मेरा
मैं ख़ुद का ना रहा, ओ

मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा, मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा
ना आधा-पौना तेरा, मैं पूरा-पूरा तेरा

दिल के बंद दरवाज़ों को खटखटा के देखा है
कोई भी नहीं इस घर में, कमरा-कमरा तू ही तू है
खिड़कियों से मन की झाँकें शाम सी तेरी आँखें
अब कहाँ मैं बाक़ी, मुझ में बस तू ही तू है

कैसा नशा सा है ये? कैसा तमाशा है ये?
मैं ख़ुद का ना रहा

मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा, मैं पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा
ना आधा-पौना तेरा, मैं पूरा-पूरा तेरा

तेरा, ओ-ओ, पूरा तेरा, ओ
Whoa-oh, whoa-ooh, whoa-oh
पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा, पुर्ज़ा-पुर्ज़ा तेरा...



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link