Zindagi Se Darte Ho

ज़िन्दगी से डरते हो
ज़िन्दगी से डरते हो
ज़िन्दगी से डरते हो
ज़िन्दगी से डरते हो
ज़िन्दगी तो तुम भी हो
ज़िन्दगी तो तुम भी हो
ज़िन्दगी तो हम भी हैं
आदमी से डरते हो

आदमी से डरते हो
आदमी तो तुम भी हो
आदमी तो तुम भी हो
आदमी तो हम भी हैं
तुम अभी से डरते हो

आदमी जुबां भी है
आदमी बयां भी है
आदमी जुबां भी है
आदमी बयां भी है
हर्फ़ और मानी के रिश्ते हाय आहन से
आदमी है वाबस्ता
आदमी के दामन
आदमी के दामन से,
ज़िन्दगी है वाबस्ता
इससे तुम नहीं डरते हो
इससे तुम नहीं डरते हो
अनकही से डरते हो
जो अभी नहीं आई
उस घडी की आमद की आगही से डरते हो
तुम अभी से डरते हो

पहले भी तो गुज़रे हैं
पहले भी तो गुज़रे हैं
दौर नार साई के
बेरेया खुदाई के
फिर भी ये समझते हो

पहले भी तो गुज़रे हैं
दौर नार साई के
बेरेया खुदाई के
फिर भी ये समझते हो

फिर भी ये समझते हो
हेच आज़ारूमंदी
ये शबे ज़बांबंदी
है रहे खुदाबंदी
तुम यही समझते हो

तुम अगर ये क्या जानो
लब मगर नहीं हिलते
हाथ जाग उठते हैं
हाथ बोल उठते हैं
सुबह की अज़ान बन कर

रौशनी से डरते हो
रौशनी तो तुम भी हो
रौशनी तो हम भी हैं
तुम अभी से डरते हो
राहे शौक में जैसे
राहरों का खूं लपके
इक नया जुनूं लपके
राहे शौक में जैसे
राहरों का खूं लपके
इक नया जुनूं लपके
मौत भी झलक उठे
आदमी हँसे देखो
शहर फिर बसे देखो
तुम अभी से डरते हो
तुम अभी से डरते हो
तुम अभी से डरते हो
तुम अभी से डरते हो



Credits
Writer(s): Noon Meem Rashed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link