Madhosh Teri Aankhen

ला-ला-ला, तेरी आँखें
ला-ला-ला, तेरी आँखें

मदहोश तेरी आँखें, बेमिसाल तेरी आँखें
मदहोश तेरी आँखें, बेमिसाल तेरी आँखें
महबूब, तू क्या जाने, हैं कमाल तेरी आँखें

मदहोश तेरी आँखें, बेमिसाल तेरी आँखें
मदहोश तेरी आँखें, बेमिसाल तेरी आँखें
महबूब, तू क्या जाने, हैं कमाल तेरी आँखें

ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, hey-hey-hey

मैंने देखा प्यार का सागर तेरी आँखों में
हो, मैंने देखा प्यार का सागर तेरी आँखों में
तूने क्या देखा है दिलबर, मेरी आँखों में?

हो, प्यार के कुछ सपने सजे, मिलने के अरमाँ जगे
करने लगी हैं मुझ से कुछ सवाल तेरी आँखें

ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, hey-hey-hey
मदहोश तेरी आँखें, बेमिसाल तेरी आँखें

मेरे सपनों का जो घर है, तेरी आँखें हैं
हो, मेरे सपनों का जो घर है, तेरी आँखें हैं
जीवन की सारी खुशियाँ बस तेरी आँखें हैं

हो, दिल की है चाहत मेरी, बन जाऊँ धड़कन तेरी
मुझ से बना रही हैं एक रिश्ता तेरी आँखें

ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, hey-hey-hey

मदहोश तेरी आँखें, बेमिसाल तेरी आँखें
मदहोश तेरी आँखें, बेमिसाल तेरी आँखें
महबूब, तू क्या जाने, हैं कमाल तेरी आँखें

ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, hey-hey-hey



Credits
Writer(s): Zameer Anjum
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link