Tum Jabse Gum Ho Gaya

तुम जब से गुम हो गए, खो गई हर खुशी
बन गई बोझ ये मेरी ज़िंदगी
तुम जब से गुम हो गए, खो गई हर खुशी
बन गई बोझ ये मेरी ज़िंदगी

मौसम बहार का आ कर गुज़र गया
मौसम बहार का आ कर गुज़र गया
सपना जो प्यार का सजा
सज कर बिखर गया, ओ, हमदम

तुम जब से गुम हो गए, खो गई हर खुशी
बन गई बोझ ये मेरी ज़िंदगी

सूना तेरे बिना लगता है ये जहाँ
सूना तेरे बिना लगता है ये जहाँ
आँखें थकीं, कदम थके
ढूँढूँ तुझे कहाँ, ओ, हमदम?

तुम जब से गुम हो गए, खो गई हर खुशी
बन गई बोझ ये मेरी ज़िंदगी

फिर से ये दिन ढला, फिर शाम ये ढली
आ जाओ अब तो रात भी
मायूस हो चली, ओ, हमदम

तुम जब से गुम हो गए, खो गई हर खुशी
बन गई बोझ ये मेरी ज़िंदगी



Credits
Writer(s): Yogesh, Asit Ganguly
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link