Betuki Si

बेतुकी सी बात मेरी
सिर्फ़ तू ही समझ ले यूँ ही
अनकहा सा हो लतीफ़ा
फिर भी झट से तू हँस दे यूँ ही

सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं
सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं
सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं

जो मैं दुनिया से झाड़ूँ कोई फ़लसफ़ा
सिर्फ़ तू ही कहे, "चल, दोहरा एक दफ़ा"
जो मैं हो जाऊँ ख़ुद से ज़रा सा ख़फ़ा
सिर्फ़ तू ही तो छोड़े ना अपनी वफ़ा

उल्टी-सीधी ज़िंदगी है
क़िस्मत आधी-अधूरी सही
चल रहा तू साथ मेरे
लगता और कुछ ज़रूरी नहीं

सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं
सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं

बेतुकी सी बात मेरी
सिर्फ़ तू ही समझ ले यूँ ही
अनकहा सा हो लतीफ़ा
फिर भी झट से तू हँस दे यूँ ही

सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं
सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं
सूफ़िया यारियाँ जैसे रूमी की लिखी हुईं



Credits
Writer(s): Jeet Gannguli, Anvita Dutt Guptan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link