Kuch Der

कुछ देर सही, ठहर जा तू यहाँ
कुछ देर सही, ठहर जा तू यहाँ

इतनी तू मेरी सुन ले
कुछ पल की ही बात है, हाँ
तेरे संग मैं जी लूँ ज़रा
जी भर के जी लूँ ज़रा

इस नींद से ना जगा, कई ख़ाब हैं बाक़ी
इस नींद से ना जगा, कई ख़ाब हैं बाक़ी
मुझे छोड़ ना तनहा, कई ख़ाब हैं बाक़ी

दूर ना जा, दूर ना जा
दूर ना जा, दूर ना जा
आ के मुझे फिर तू सता

तू ही है मेरे जगने की वजह
तू ही है मेरे ज़ख्मों की दवा
तेरा साथ मुझे इस तरह है मिला
जैसे सूखी ज़मीं पे हो सावन गिरा

तू ही मेरा है सायबा
यूँ छोड़ ना मुझ को यहाँ

तेरे साथ में बीते जो पल, वो नहीं है मुझे काफ़ी
इस नींद से ना जगा, कई ख़ाब हैं बाक़ी
मुझे छोड़ ना तनहा, कई ख़ाब हैं बाक़ी

दूर ना जा, दूर ना जा
दूर ना जा, दूर ना जा
आ के मुझे फिर तू सता

दूर ना जा, दूर ना जा
दूर ना जा, दूर ना जा
दूर ना जा



Credits
Writer(s): Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link