Teri Aas - Studio

तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी
दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी

तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी
दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी
तेरे दर पे मैया भीड़ बड़ी
मैं थक गई मैया खड़ी-खड़ी

ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਸ਼ੇਰਾਂ ਵਾਲੀਏ, ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਮਿਹਰਾਂ ਵਾਲੀਏ
ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਜੋਤਾਂ ਵਾਲੀਏ, ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਲਾਟਾਂ ਵਾਲੀਏ

तूने बुलाया माँ, मैं दौड़ी-दौड़ी आई
हाथों में मैया, पूजा की थाली सजाई

हो, तूने बुलाया माँ, मैं दौड़ी-दौड़ी आई
हाथों में मैया, पूजा की थाली सजाई
ऐसे ही माता मेरी, मुझ को बुलाना
ममता की छाँव में माँ, मुझ को बिठाना

तेरे दर पे मैं आई, रोके ना रुक पाई
तेरे दर्शन होंगे माँ, ये सपना मैं लाई

तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी
दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी
तेरे दर पे मैया भीड़ बड़ी
मैं थक गई मैया खड़ी-खड़ी

ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਸ਼ੇਰਾਂ ਵਾਲੀਏ, ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਮਿਹਰਾਂ ਵਾਲੀਏ
ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਜੋਤਾਂ ਵਾਲੀਏ, ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਲਾਟਾਂ ਵਾਲੀਏ

खुश हूँ मैं माता मेरी, प्यार जो मिला है
पावन ये सच्चा माँ, दरबार जो मिला है

हो, खुश हूँ मैं माता मेरी, प्यार जो मिला है
पावन ये सच्चा माँ, दरबार जो मिला है
मन बोले मेरा, मैं तो झूमूँ, नाचूँ, गाऊँ
मिल के भक्तों के संग माँ, जयकारे लगाऊँ

माँ, जनम दिया जब से, एहसान किया तब से
आऊँगी हरदम माँ, ये प्रण है किया अब से

तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी
दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी
तेरे दर पे मैया भीड़ बड़ी
मैं थक गई मैया खड़ी-खड़ी

ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਸ਼ੇਰਾਂ ਵਾਲੀਏ, ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਮਿਹਰਾਂ ਵਾਲੀਏ
ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਜੋਤਾਂ ਵਾਲੀਏ, ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਲਾਟਾਂ ਵਾਲੀਏ

(तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी)
(दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी)
(तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी)
(दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी)

(तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी)
(दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी)
(तेरी आस बँधी माँ घड़ी-घड़ी)
(दर्शन की तेरे पड़ी-पड़ी)



Credits
Writer(s): Awnish Khare, Shrikant Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link