Judaa Na Honge Hum

जुदा ना होंगे हम, आजा खाएँ ये क़सम, ये क़सम, ये क़सम
जुदा ना होंगे हम, आजा खाएँ ये क़सम, ये क़सम, ये क़सम
माना के मुश्किल घड़ी है, दीवाने को दिल की पड़ी है
चली आ, चली आ, चली आ, तू बाँहों में आ

जुदा ना होंगे हम, आजा खाएँ ये क़सम, ये क़सम, ये क़सम
माना के मुश्किल घड़ी है, मोहब्बत ही सबसे बड़ी है
तेरी हूँ, तेरी हूँ, तेरी ही रहूँगी सदा
जुदा ना होंगे हम, आजा खाएँ ये क़सम

हाँ, चाहत के मारे दो दिल दीवाने
अब दूर ना होंगे, चाहे बन जाए १०० अफ़साने
तू ही बता दे क्या तू ये माने
चाहत में जीना-मरना जाने तो बस तू ही जाने

क्या कह दिया तूने यारा? तुझ सा नहीं कोई प्यारा
चली आ, चली आ, चली आ, तू बाँहों में आ

जुदा ना होंगे हम, आजा खाएँ ये क़सम

आजा, बाँहों में, दिल की पनाहों में
मेरी निगाहों में तुम ही तुम हो, छुपाऊँ कैसे?
चाहत के मौसम हैं, ज़ुल्फ़ों के बादल हैं
दिल मेरा पागल है, इस पगले को समझाऊँ कैसे?

तेरे लिए मैंने जीना, तेरे लिए अब तो मरना
तेरी हूँ, तेरी हूँ, तेरी ही रहूँगी सदा

हो, जुदा ना होंगे हम, आजा खाएँ ये क़सम, ये क़सम, ये क़सम
जुदा ना होंगे हम, आजा खाएँ ये क़सम, ये क़सम, ये क़सम
माना के मुश्किल घड़ी है, मोहब्बत ही सबसे बड़ी है
चली आ, चली आ, चली आ, तू बाँहों में आ



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link