Mahavir Phir Aayenge - Studio

महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे
महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे

कौन हो तुम और कौन हूँ मैं
कौन हो तुम और कौन हूँ मैं
इसका ज्ञान कराएँगे, इसका ज्ञान कराएँगे

(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)
(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)

हिंसा के आमंत्रण से प्रभु का शाप नहीं लेना
किसी जीव की हत्या का सिर पे पाप नहीं लेना

आत्मज्ञान की ओर चलो वृक्ष छाव कर जाएँगे
...वृक्ष छाव कर जाएँगे

(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)
(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)

धर्म-चक्र क्या है जानो, दो तत्वों का द्वदं ना हो
प्रभु मेरा कल्याण करो, जीवन पर प्रतिबंध ना हो

नहीं सोएँगे, जागेंगे, मन का दीप जलाएँगे
...मन का दीप जलाएँगे

(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)
(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)

नारी का सम्मान करो, उसे मुक्त आकाश मिले
वो भी प्रभु की रचना है, उसको ये विश्वास मिले

तपती हुई दोपहरी में सुख के बादल छाएँगे
...सुख के बादल छाएँगे

महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे
महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे

कौन हो तुम और कौन हूँ मैं
कौन हो तुम और कौन हूँ मैं
इसका ज्ञान कराएँगे, इसका ज्ञान कराएँगे

(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)
(महावीर फिर आएँगे, महावीर फिर आएँगे)



Credits
Writer(s): Ashok Patki, Rajesh Johari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link