Chadti Jawani Ka Pehla Nasha

हाए, चढ़ती जवानी का पहला नशा है
हाए, ना बस में दिल है, ना बस में ये जाँ है
चढ़ती जवानी का पहला नशा है
ना बस में दिल है, ना बस में ये जाँ है

क्या मैं बताऊँ? कहाँ जाऊँ?
किसको मैं अपना बनाऊँ?

लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?
लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?

चढ़ती जवानी का पहला नशा है
हाए, ना बस में दिल है, ना बस में ये जाँ है

क्या मैं बताऊँ? कहाँ जाऊँ?
हाए, किसको मैं अपना बनाऊँ?

लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?
लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?

चढ़ती जवानी का पहला नशा है
Come on, यार

नौजवाँ दिलों की मैं हूँ धड़कन
अपने आशिक़ों की आशिक़ी हूँ
प्यार का आया है पहला सावन
चाहने वालों की ज़िंदगी हूँ

हर कोई मुझसे मेरा माँगता है दिल
घर से निकलना मेरा हुआ मुश्किल
हर कोई मुझसे मेरा माँगता है दिल
घर से निकलना मेरा हुआ मुश्किल

जादू मेरे हुस्न का दिखा रहा असर
मेरे पीछे पड़ गया सारा ये शहर
ढूँढती नज़र जिसे, वो हमसफ़र कहाँ है?

क्या मैं बताऊँ? कहाँ जाऊँ?
किसको मैं अपना बनाऊँ?

अरे, लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?
लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?

चढ़ती जवानी का पहला नशा है

गोरे-गोरे गालों में है जादू
होंठों पे गुलाबी ताज़गी है
छलके जाम अँखियों से, बाबु
मुझमें सारे हुस्न की खूबी है

प्यार करने वाला कोई यार तो मिले
चाहने वाला कोई दिलदार तो मिले
प्यार करने वाला कोई यार तो मिले
चाहने वाला कोई दिलदार तो मिले

उसको दे दूँ तन, बदन, जवानी, ये उमर
ऐसा कोई प्रेमी पहले आए तो नज़र
मेरा यार मेरे लिए मेरा ख़ुदा है

क्या मैं बताऊँ? कहाँ जाऊँ?
किसको मैं अपना बनाऊँ?

लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?
लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?

चढ़ती जवानी का पहला नशा है

क्या मैं बताऊँ? कहाँ जाऊँ?
किसको मैं अपना बनाऊँ?

लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?
लाखों दीवाने, किसको दिल मैं दूँ?

चढ़ती जवानी का पहला नशा है

हाए-हाए, ना बस में दिल है, ना बस में जाँ है
चढ़ती जवानी का पहला नशा है
ना बस में दिल है, ना बस में जाँ है
चढ़ती जवानी का पहला नशा है
ना बस में दिल है, ना बस में जाँ है



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Vinay Bihari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link