Aaja Ri Tu Aaja

(आजा) आजा री तू
(आजा) बाँहों में मेरी
(आजा) तू दिल में (समाँ जा)

ना ज़िद अब कर गोरिये
इस चिकने-चिकने गोरे तन पे ना इतना अकड़ गोरिये

(जा-जा) जा-जा रे तू
(जा-जा) चाहूँ ना तुझे
(जा-जा) क्यूँ छेड़े मुझे?
(जा-जा) ना मुझ से उलझ बैरिये
मैं आऊँगी हाथ नहीं तेरे, ना बैयाँ पकड़ बैरिये

(आजा, जा-जा रे, जा-जा)
(आजा, जा-जा रे, जा-जा)
(आजा, जा-जा रे, जा-जा, आजा)

तेरी छोटी-छोटी आँख जैसे (गोलियाँ-गोलियाँ)
हरी मिर्ची के जैसी तेरी (बोलियाँ-बोलियाँ)
तेरे पतले हाथ जैसे (डालियाँ-डालियाँ)
सबके आगे क्यूँ देती है मुझे (गालियाँ-गालियाँ)

ਅਰੇ, ਸੋਹਣੀਏ, आजा, सीने से लगा लूँ तुझे अपने
ना मुझ पे बिगड़ गोरिये

(जा-जा) जा-जा रे तू
(जा-जा) चाहूँ ना तुझे
(जा-जा) क्यूँ छेड़े मुझे?

(जा-जा) ना मुझ से उलझ बैरिये
मैं आऊँगी हाथ नहीं तेरे, ना बैयाँ पकड़ बैरिये

हो, काले कौए के जैसा है तेरा (रंग रे, रंग रे)
रे, मैं ना जाऊँ कभी तेरे (संग रे, संग रे)
ओ, मेरे दिल से तू ऐसे दिल (जोड़ ना, जोड़ ना)
ओ, हरजाई, अब मेरा पीछा (छोड़ ना, छोड़ ना)

ओ, बेरिये, हाए, करूँ बिनती आज मैं तुझ से
ना मुझ से तू लड़ जानिये

(आजा) आजा री तू
(आजा) बाँहों में मेरी
(आजा) तू दिल में (समाँ जा)

ना ज़िद अब कर गोरिये
इस चिकने-चिकने गोरे तन पे ना इतना अकड़ गोरिये

आजा, आजा री तू, आजा
चाहूँ ना तुझे, जा-जा
बाँहों में मेरी आजा
ना मुझ से उलझ बैरिये

इस चिकने-चिकने गोरे तन पे ना इतना अकड़ गोरिये
मैं आऊँगी हाथ नहीं तेरे, ना बैयाँ पकड़ बैरिये



Credits
Writer(s): Anu Malik, Kudalkar Laxmikant, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link