Dhaani Chunariya

धानी चुनरिया उड़-उड़ जाए
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)

धानी चुनरिया उड़-उड़ जाए
बाग़ में पपीहा गाए, आसमाँ पे मेघा छाए
फागुनी हवा जो आए, प्यार का संदेशा लाए
मैं तो बावरी भयी

(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)

हो, धानी चुनरिया उड़-उड़ जाए

मौसम ने ली अँगड़ाई-अँगड़ाई, कहीं दूर बजी शहनाई-शहनाई
मौसम ने ली अँगड़ाई, कहीं दूर बजी शहनाई
मुझे छेड़ती पवन, मुझे चूमती किरण
चली छूने रे छूने मैं गगन

बाली उमरिया होश उड़ाए
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)

हाँ, धानी चुनरिया उड़-उड़ जाए
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)

करे पाँव की पायल रुनझुन-रुनझुन, करे फूल पे भँवरा गुनगुन-गुनगुन
हाँ, करे पाँव की पायल रुनझुन, करे फूल पे भँवरा गुनगुन
मैं तो हुई रे मगन, झूमे मोरनी सा मन
लागी-लागी रे कोई तो लगन

लंबी डगरिया...
लंबी डगरिया मन भरमाए
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)

हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, धानी चुनरिया उड़-उड़ जाए
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)

(हो-बा, हो-बा, हो-बा)
(हो-बा, हो-बा, हो-बा)

(तू रूप नगर की रानी, तेरी आँख सुरमे-दानी)
(तू रूप नगर की रानी, तेरी आँख सुरमे-दानी)
हो, मैं रूप नगर की रानी-रानी, मेरी आँख सुरमे-दानी, सुरमे-दानी, सुरमे-दानी
मैं जो देखूँ दर्पण मुझे आए रे शरम, मेरे उड़ते हवाओं में क़दम

मेरी नज़रिया सपने सजाए
बाग़ में पपीहा गाए, आसमाँ पे मेघा छाए
फागुनी हवा जो आए, प्यार का संदेशा लाए
मैं तो बावरी भयी

(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना)

(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना) धानी चुनरिया
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना) चुनरिया
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना) चुनरिया, चुनरिया, चुनरिया

(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना) हो-बा, हो-बा
(हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना, हो-बा, चिनक-चिन्ना-चिन्ना) हो-बा, हो-बा, हो-बा, हो-बा



Credits
Writer(s): Sameer, Aadesh Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link