Ek Ladki Deewani Si

एक लड़की दीवानी सी
दिल ले गई, ले गई, ले गई
इस में क्या, बोलो यारों
है मेरी ख़ता?

(अरे नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)
(ये तो होता ही रहता है)
(यही चाहत है दीवाने)
(क्या तुझको नहीं पता?)

हो, एक लड़की दीवानी सी
दिल ले गई, ले गई, ले गई
इस में क्या, बोलो यारों
है मेरी ख़ता?

(अरे नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)
(ये तो होता ही रहता है)
(यही चाहत है दीवाने)
(क्या तुझको नहीं पता?)
एक लड़की दीवानी सी

रोज़ रस्ते पे दिखती है
ज़ुल्फ़ लहराती फिरती है
होंठ मुस्काते रहते हैं
बात आँखों से करती है

'गर नज़र तुमको आ जाए
पता तुम उसका ले लेना
अगर ऐसा ना हो पाया
हमारा number दे देना

हाए, 5212 क्या, क्या था
Number भी भुला देखो
इस में क्या, बोलो यारों
है मेरी ख़ता?

(अरे नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)
(ये तो होता ही रहता है)
(यही चाहत है दीवाने)
(क्या तुझको नहीं पता?)
एक लड़की दीवानी सी

(ओए-होए, क्या बात है!)

नज़र से जैसे बिजली है
Figure से जैसे मछली है
ज़रा सी बहकी-बहकी है
ज़रा सी मचली-मचली है

वो शमा है, हम परवाने
उसकी सूरत के दीवाने
उसके सदके में अपना सर
झुका कर जल जाना जानें

दिल उसकी राहों में ये
मिट जाने को करता है
इस में क्या, बोलो यारों
है मेरी ख़ता?

(अरे नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, ना, ना)
(ये तो होता ही रहता है)
(यही चाहत है दीवाने)
(क्या तुझको नहीं पता?)

हो, एक लड़की दीवानी सी
दिल ले गई, ले गई, ले गई
इस में क्या, बोलो यारों
है मेरी ख़ता?

(अरे नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)
(ये तो होता ही रहता है)
(यही चाहत है दीवाने)
(क्या तुझको नहीं पता?) हाँ



Credits
Writer(s): Pratik Joseph
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link