Are Tajub Hai

ताजुब है!

अरे, ताजुब है, अरे, ताजुब है
तूने प्यार नहीं किया? नहीं
ओ, कभी दिल नहीं दिया? नहीं
तो कोई बोसा? आ, नहीं लिया

तो क्या किया तूने? मेरे यार
तेरा जीना है बेकार
तेरा जीना है बेकार

अरे, ताजुब है, अरे, ताजुब है
तूने प्यार नहीं किया? नहीं
ओ, कभी दिल नहीं दिया? नहीं
तो कोई बोसा? अरे, नहीं लिया

तो क्या किया तूने? मेरे यार
तेरा जीना है बेकार
तेरा जीना है बेकार

अरे, ताजुब है

या ऐसा है, यार मेरे, तेरे सीने में दिल ही नहीं
या ऐसा है, यार मेरे, तेरे सीने में दिल ही नहीं
या फिर नाम का मर्द है तू, इस प्यार के तू क़ाबिल ही नहीं

ओ, तुझे कुछ नहीं होता? नहीं
ओ, कभी कुछ नहीं होता? नहीं
ओ, कहीं कुछ नहीं होता? अरे, नहीं होता

तू है लकड़ी की तलवार
तेरा जीना है बेकार
तेरा जीना है बेकार

अरे, ताजुब है, अरे, ताजुब है
तूने प्यार नहीं किया? नहीं
ओ, कभी दिल नहीं दिया? अरे, नहीं दिया

ना तूने किसी को याद किया
ना किसी ने तेरा नाम लिया
ना तूने किसी को याद किया
ना किसी ने तेरा नाम लिया
ओ, मूरख इंसानी जवानी से तूने क्या काम लिया?

ओ, कोई बाँह मरोड़ी? नहीं
कोई चूड़ी नहीं तोड़ी? नहीं
तूने ज़िद नहीं छोड़ी? अरे, नहीं छोड़ी

अरे, ओ, छः फूट की दीवार
तेरा जीना है बेकार
तेरा जीना है बेकार

अरे, ताजुब है, अरे, ताजुब है
तूने प्यार नहीं किया? नहीं
ओ, कभी दिल नहीं दिया? नहीं दिया

ना तू किसी का आशिक़ है
ना तेरी कोई महबूबा है
ना तू किसी का आशिक़ है
ना तेरी कोई महबूबा है
सात अजूबे दुनिया के, तू आठवाँ अजूबा है

ऐसा और है कोई
रे, मेरा जोड़ है कोई, नहीं-नहीं
मेरा तोड़ है कोई, अरे नहीं
अगर हो तो मैं हूँ तैयार

नहीं तो मान ले अपनी हार
नहीं तो मान ले अपनी हार
नहीं तो मान ले अपनी हार
नहीं तो-, नहीं तो-, नहीं तो-

अरे, ताजुब है, आँई?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link