Jab Se Huee Hai Shaadi

जब से हुई है शादी, क्या बताएँ, आँसू बहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

जब से हुई है शादी, आँसू बहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ
जब से हुई है शादी, आँसू बहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

बीवी मिली है ऐसी, वो काम क्या करेगी
वो Lux में नहा कर, खुशबू में तर रहेगी
ला-ला-ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला
छप्पा-छप
बीवी मिली है ऐसी, वो काम क्या करेगी
वो Lux में नहा कर, खुशबू में तर रहेगी

टुकड़े बचे हुए हैं, अरे, मरी गेला रे
टुकड़े बचे हुए हैं, उनसे नहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

जब से हुई है शादी, आँसू बहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

१२ बजे घड़ी में, madam जी सो रही हैं
बच्चों की फ़ौज आके मेरी जाँ को रो रही हैं
(बाबु-बाबु-बाबु, खाना दो, भूख लगी है) अरे, अरे, हट, क्या कार रहा है
चुप बे
१२ बजे घड़ी में, madam जी सो रही हैं
बच्चों की फ़ौज आके मेरी जाँ को रो रही हैं

बच्चों के बीच बैठा
बच्चों के बीच बैठा खाना पका रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ, वाह-वाह

जब से हुई है शादी, आँसू बहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

सोई है वो पलंग पे, सर दर्द के बहाने
किसकी मजाल है जो जाए उसे जगाने
ना-ना बाबा, shhh, मत जगइयो, बागड़ बिल्ली है
सोई है वो पलंग पे, सर दर्द के बहाने
किसकी मजाल है जो जाए उसे जगाने

यारों, बुरा ना मानो, सच कह रहा हूँ
यारों, बुरा ना मानो, मैं सर दबा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

जब से हुई है शादी, आँसू बहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

दुनिया को ये पता है, बेग़म का मैं हूँ शौहर
इस घर का मैं था मालिक, अब बन गया हूँ नौकर

जय गोविंदं, जय गोपालम्
जय गोविंदं, जय गोपालम्
हे, गोविंदं, भज गोपालम्
जय गोविंदं, जय गोपालम्

दुनिया को ये पता है, बेग़म का मैं हूँ शौहर
इस घर का मैं था मलिक, अब बन गया हूँ नौकर

बिस्तर लगा रहा हूँ, देखा, यही हाल होता है
बिस्तर लगा रहा हूँ, चद्दर बिछा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

जब से हुई है शादी, आँसू बहा रहा हूँ
आफ़त गले पड़ी है, उसको निभा रहा हूँ

कुएँ में कूद के मर जाना
यार, तुम शादी मत करना
शादी है बर्बादी
The, the, the end
शेर था, चूहा हो गया



Credits
Writer(s): Raj Sippy,sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link