Baabarr

Yeah

Yeah

गली-गली में शोर उसका
माशा-अल्लाह रौब जिसका
चल पड़े तो तूफ़ाँ आ जाए, छलकारा

गली-गली में शोर उसका
माशा-अल्लाह रौब जिसका
चल पड़े तो तूफ़ाँ आ जाए, छलकारा

शरारा, शरारा, आँखें उसकी शरारा
मौला ही जाने उसकी क्या ख़ैर (Baabarr)

Baabarr
Baabarr
Baabarr
Baabarr

ज़ुल्मी बड़ा, अहंकारी, डर जावे दुनिया सारी
जीवन के जंगल का ये घायल शेर है
जो देखे वो घबराए, जो टकरे वो मर जाए
जिसने ललकारा दंगल, हो गया ढेर है

शरारा, शरारा, आँखें उसकी शरारा
मौला ही जाने उसकी क्या ख़ैर

Baabarr
Baabarr

झुकना ना उसको भावे, रुकना ना उसको आवे
आ जावे चाहे राहों में सौ मुश्किलें
चट्टान है, चट्टान है, क्रोध का उफ़ान है
टेढ़े-मेढ़े रस्ते उसकी मंज़िलें

शरारा, शरारा, आँखें उसकी शरारा
मौला ही जाने उसकी क्या ख़ैर (Baabarr)

गली-गली में शोर उसका
माशा-अल्लाह रौब जिसका
चल पड़े तो तूफ़ाँ आ जाए, छलकारा

गली-गली में शोर उसका
माशा-अल्लाह रौब जिसका
चल पड़े तो तूफ़ाँ आ जाए, छलकारा

शरारा, शरारा, आँखें उसकी शरारा
मौला ही जाने उसकी क्या ख़ैर (Baabarr)



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link