Baaje Re Baaje - With Love From Rajasthan
म्हारे घर मा गणेश पधारे
म्हारे घर मा गणेश पधारे
आरती उनकी आज उतारे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
म्हारे घर मा गणेश पधारे
म्हारे घर मा गणेश पधारे
आरती उनकी आज उतारे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
(ढोलक बाजे, मृदंग बाजे, बाजे झाँझर बाजे)
(नृत्य करे तू दिव्य ताल पे, रूप तुम्हारो साजे)
ओ, बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
ओ, म्हारो आँगण, हे श्री गजानन
तेरा सुहाना पाऊँ दर्शन
म्हारो आँगण, हे श्री गजानन
तेरा सुहाना पाऊँ दर्शन
(नैनों में तुम, सपनों में तुम, ध्यान में तेरा बसेरा)
(मेरा कण-कण, मेरा हर क्षण, मेरा सबकुछ तेरा)
ओ, मृग-जल सा है सारा जीवन
मृग-जल सा है सारा जीवन
तुम ही अमृत जाने त्रिभुवन
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा
(नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा)
सा-रे-प-प-नि, सा-नि-प-म, रे-रे-प-म-रे, स-प-म-रे, स-नि, स-नि
हे, नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा
ओ, तेरे आगे क्या गाऊँ
स्वर ओमकारा, तू हे सर्वेश्वर
तेरे आगे क्या गाऊँ
स्वर ओमकारा, तू हे सर्वेश्वर
(नृत्य विधाता, सूर सजाता, कलाकार मन भाता)
(शब्द ब्रह्म का तू निर्माता, महान तू अभिनेता)
ओ, लाख रूप हैं तेरे, स्वामी
ओ, लाख रूप हैं तेरे, स्वामी
तेरी माया किसने जानी
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
ओ, दीप लगाऊँ सामने तेरे
स्वयं तुम हो जग के उजारे
दीप लगाऊँ सामने तेरे
स्वयं तुम हो जग के उजारे
(भोले मन से स्वागत करता, तेरे गुण मैं गाऊँ)
(नम्र भाव से झुका है मस्तक, तेरा आशीष पाऊँ)
ओ, क्या माँगूँ, हे सिद्धी गणेशा
क्या माँगूँ, हे सिद्धी गणेशा
तुम ही जीवन, तुम ही आशा
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) बाजे रे
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) नौबत
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) बाजे
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) ओ
म्हारे घर मा गणेश पधारे
आरती उनकी आज उतारे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
म्हारे घर मा गणेश पधारे
म्हारे घर मा गणेश पधारे
आरती उनकी आज उतारे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
(ढोलक बाजे, मृदंग बाजे, बाजे झाँझर बाजे)
(नृत्य करे तू दिव्य ताल पे, रूप तुम्हारो साजे)
ओ, बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
ओ, म्हारो आँगण, हे श्री गजानन
तेरा सुहाना पाऊँ दर्शन
म्हारो आँगण, हे श्री गजानन
तेरा सुहाना पाऊँ दर्शन
(नैनों में तुम, सपनों में तुम, ध्यान में तेरा बसेरा)
(मेरा कण-कण, मेरा हर क्षण, मेरा सबकुछ तेरा)
ओ, मृग-जल सा है सारा जीवन
मृग-जल सा है सारा जीवन
तुम ही अमृत जाने त्रिभुवन
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा
(नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा)
सा-रे-प-प-नि, सा-नि-प-म, रे-रे-प-म-रे, स-प-म-रे, स-नि, स-नि
हे, नि-सा-रे-रे-रे, म-रे-रे-रे, नि-सा-रे-रे-रे-सा
ओ, तेरे आगे क्या गाऊँ
स्वर ओमकारा, तू हे सर्वेश्वर
तेरे आगे क्या गाऊँ
स्वर ओमकारा, तू हे सर्वेश्वर
(नृत्य विधाता, सूर सजाता, कलाकार मन भाता)
(शब्द ब्रह्म का तू निर्माता, महान तू अभिनेता)
ओ, लाख रूप हैं तेरे, स्वामी
ओ, लाख रूप हैं तेरे, स्वामी
तेरी माया किसने जानी
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
ओ, दीप लगाऊँ सामने तेरे
स्वयं तुम हो जग के उजारे
दीप लगाऊँ सामने तेरे
स्वयं तुम हो जग के उजारे
(भोले मन से स्वागत करता, तेरे गुण मैं गाऊँ)
(नम्र भाव से झुका है मस्तक, तेरा आशीष पाऊँ)
ओ, क्या माँगूँ, हे सिद्धी गणेशा
क्या माँगूँ, हे सिद्धी गणेशा
तुम ही जीवन, तुम ही आशा
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) बाजे रे
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) नौबत
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) बाजे
(बाजे रे, बाजे-बाजे, नौबत बाजे) ओ
Credits
Writer(s): Kedar Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Celebration
- Hey Dukhbhanjan - An Ode From Punjab
- Baaje Re Baaje - With Love From Rajasthan
- Mharo Mann Laagyo - Tribute From Gujrat
- Jab Jab Paoon Mein - Wild Maharastra Rejoices
- Tum Mere Sartaj - Lord Of The Universe
- Zoomle Re Zoomle - Passion Of Kolis
- Morya Re Bappa Morya Re - India Celebrates In Harmony
- Jab Jab Paoon Mein - Sing Along
Altri album
- Tumhe Aaj Maine Jo Dekha (Amapiano Mix) - Single
- Om Mahapraana Deepam (Lofi Chill) - Single
- Key Sera Sera (House Mix) - Single
- Yemi Cheyamanduve (Lofi Flip) - Single
- Mere Shambhu
- Ganesh Chaturthi - A Celebration - EP
- Vakratunda Mahakaya - One Hour Chanting by Shankar Mahadevan
- Ganesh Gayatri - One Hour Chanting by Shankar Mahadevan
- Om Gan Ganapataye Namah - One Hour Chanting by Shankar Mahadevan
- Ganesha Fusion by Shankar Mahadevan
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.