Bum Bum Bum Bhole

(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम) भोले
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम)

गूँज डमरू पहाड़ों पे (डम-डमा-डम)
ढोल-ताशे पुकारते हैं (ढम-ढमा-ढम)
गूँज डमरू पहाड़ों पे (डम-डमा-डम)
ढोल-ताशे पुकारते हैं (ढम-ढमा-ढम)
नाचे-गाँए शिवरात्री मनाएँ रात भर
नाचे धरती-गगन भी (छम-छमा-छम)

(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम) ओ, भोले
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम)

डमरू वाले को करती प्रणाम सखियाँ
होंठ पर शिव जी का रखे नाम सखियाँ
डमरू वाले को करती प्रणाम सखियाँ
होंठ पर शिव जी का रखे नाम सखियाँ
ज़रा आनंद जीवन का मानो यहाँ
शिव के चरणों में पाए चारों धाम सखियाँ

साथ उमा के महेश, गोद में बाल गणेश
साथ उमा के महेश, गोद में बाल गणेश
स्वर्ग सुख सावन-भावन होता है परम

(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम) ओ, भोले
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम)

भगत सारे मदहोश, नाचे है तंग
बच्चे-बूढ़े सभी के है मन में उमंग
भगत सारे मदहोश, नाचे है तंग
बच्चे-बूढ़े सभी के है मन में उमंग
चल रहा है उपवास, पर है उत्सव ये खास
सबके हैं तृप्त मनमर से भक्ति का रंग

मन में श्रद्धा अपार, झूमे सारा संसार
मन में श्रद्धा अपार, झूमे सारा संसार
नहीं भेव भाव कोई ना लाज-शरम

(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम) ओ, भोले
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम)

गूँज डमरू पहाड़ों पे (डम-डमा-डम)
ढोल-ताशे पुकारते हैं (ढम-ढमा-ढम)
गूँज डमरू पहाड़ों पे (डम-डमा-डम)
ढोल-ताशे पुकारते हैं (ढम-ढमा-ढम)
नाचे-गाँए शिवरात्री मनाएँ रात भर
नाचे धरती-गगन भी (छम-छमा-छम)

(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम) भोले
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम) ओ, भोले

(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम) भोले
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम, भोले)
(बम, बम, बम, बम, बम, बम, बम)



Credits
Writer(s): Shailesh Dani, Dr. Manoj Salpekar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link