Hoga Na Hoga Pyar Na Kabhi Kam

होगा ना होगा प्यार कभी कम
होगा ना होगा प्यार कभी कम
कहीं भी रहो तुम, कहीं भी रहें हम
प्यार तुम्हें हम करेंगे, याद तुम्हें हम करेंगे
प्यार तुम्हें हम करेंगे, याद तुम्हें हम करेंगे

होगा ना होगा प्यार कभी कम
प्यार कभी कम, प्यार कभी कम

रहें ना, रहें साथ हम-तुम, रहेंगे सदा हम तुम्हारे
रहें ना, रहें साथ हम-तुम, रहेंगे सदा हम तुम्हारे
बदले, बदल जाए दुनिया, बदले ना दिल ये हमारे

वक़्त चाहे तो इम्तिहाँ ले ले
इम्तिहाँ ले ले, चाहे जाँ ले ले
साथ छूटे, ना टूटे हमारी ये क़सम

होगा ना होगा प्यार कभी कम
होगा ना होगा प्यार कभी कम
प्यार कभी कम, प्यार कभी कम

मौसम, ये फ़ूलों का मौसम, जब आएँ हमें याद करना
मौसम, ये फ़ूलों का मौसम, जब आएँ हमें याद करना
लगे ना जो दिल ये अकेले, मिलने की फ़रियाद करना

साथ बचपन का दिल ना भूलेगा
दिल ना भूलेगा, हम ना भूलेंगे
दूर होके भी होंगे सदा पास हम

होगा ना होगा प्यार कभी कम
होगा ना होगा प्यार कभी कम
प्यार कभी कम, प्यार कभी कम

जीना, हमें तो हैं जीना जीवन तुम्हारा ही होके
जीना, हमें तो हैं जीना जीवन तुम्हारा ही होके
जीना, वो जीना क्या जीना, जीना हो जब तुमको खो के

नाम तेरे ये ज़िंदगी लिख दी
ज़िंदगी लिख दी, हर खुशी लिख दी
ज़िंदगी तू बने जब कहीं ले जनम

होगा ना होगा प्यार कभी कम
होगा ना होगा प्यार कभी कम
कहीं भी रहो तुम, कहीं भी रहें हम
प्यार तुम्हें हम करेंगे, याद तुम्हें हम करेंगे
प्यार तुम्हें हम करेंगे, याद तुम्हें हम करेंगे

होगा ना होगा प्यार कभी कम
प्यार कभी कम, प्यार कभी कम



Credits
Writer(s): Sameer Lalji Pandey, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link