Kaun Hai Beta Kaun Hai Mata

कौन है बेटा, कौन है माता

कौन है बेटा, कौन है माता
छोड़ दे बालक जग से नाता
छोड़ दे बालक जग से नाता

कौन पिता है, कौन है दाता
छोड़ दे बालक जग से नाता
छोड़ दे बालक जग से नाता

ऊपर उजला, भीतर काला
ये दुनिया मकड़ी का जाला
ऊपर उजला, भीतर काला
ये दुनिया मकड़ी का जाला

उलझ-उलझ कर रह जाता जो
उलझ-उलझ कर रह जाता जो
इन तारों में घर है बनाता

छोड़ दे बालक जग से नाता
छोड़ दे बालक जग से नाता

मन की तृष्णा मिट नहीं पाए
ज्यों-ज्यों बुझाए बढ़ती जाए
मन की तृष्णा मिट नहीं पाए
ज्यों-ज्यों बुझाए बढ़ती जाए

योगामृत का एक ही प्याला
योगामृत का एक ही प्याला
जनम-जनम की प्यास बुझाता

छोड़ दे बालक जग से नाता
कौन है बेटा, कौन है माता
छोड़ दे बालक जग से नाता
छोड़ दे बालक जग से नाता



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link