Teri Meri Kahani (From "Happy Hardy And Heer")

तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी

कभी उड़ती महक, कभी गीली फ़िज़ा, कभी पाक दुआ
कभी धूप कड़क, कभी छाँव नरम, कभी सर्द हवा
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी

तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी

तुमसे ही है दिल की लगी, तुमसे ही है दीवानगी
तुमसे ही है मेरा जहाँ, तुमसे ही है ये ज़िंदगी

जाने ये तू, जाने ये दिल और जाने खुदा
जीना मेरा मुश्किल है होके तुमसे जुदा

मेरे दिल पे हैं तेरे निशाँ
तेरे बिना है अधूरा जहाँ
है यहाँ कोई तुम सा कहाँ?

कभी उड़ती महक, कभी गीली फ़िज़ा, कभी पाक दुआ
कभी धूप कड़क, कभी छाँव नरम, कभी सर्द हवा
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी

तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी, तेरी-मेरी कहानी



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link