Hum Dono Hain

हो, मेरे साथिया

हो, मेरे साथिया
तूने दिल छू लिया
छू लिया, (छू लिया)

हम दोनों हैं अंजान, मगर
पहचान पुरानी लगती है
हम दोनों हैं अंजान, मगर
पहचान पुरानी लगती है

तुझसे मिल के सारी दुनिया
क्यूँ इतनी सुहानी लगती है?

हम दोनों हैं अंजान, मगर

तेरा क़दम पड़ जाए जहाँ भी, फूल प्यार का खिल जाए
तेरा क़दम पड़ जाए जहाँ भी, फूल प्यार का खिल जाए
हो, साथ हो तेरा तो बिन मौसम प्यार का सावन घिर आए

अंजानी सी सूरत तेरी
जानी-पहचानी लगती है

हम दोनों हैं अंजान, मगर
पहचान पुरानी लगती है
हम दोनों हैं अंजान, मगर

तू जो चले तो साथ तेरे रंगीन उजाले चलते हैं
तू जो चले तो साथ तेरे रंगीन उजाले चलते हैं
शर्मीली आँखों में तेरी सपनों के दीपक जलते हैं

तू साथ ना हो तो ये दुनिया
मुझको बेगानी लगती है

हम दोनों हैं अंजान, मगर
पहचान पुरानी लगती है

तुझसे मिल के सारी दुनिया
क्यूँ इतनी सुहानी लगती है?
हम दोनों हैं अंजान, मगर
पहचान पुरानी लगती है

हो, ऐसे जिएँ हम तुझसे बिछड़ के, जिस्म कहीं और जान कहीं
हो, मेरे लिए तो सब कुछ तू है, तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं
तुझको पा के ये दिल झूमे, हर साँस दीवानी लगती है
तुझसे मिले के सारी दुनिया फिर आज सुहानी लगती है



Credits
Writer(s): Indeevar,anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link