Sare Shikve Gile (Sad)

उम्र भर साथ हम निभाएँगे
एक पल भी ना दूर जाएँगे
अब कभी तुमसे हम ना रूठेंगे
प्यार के सपने अब ना टूटेंगे

आओ, मेरे क़रीब आ के कहो
आओ, मेरे क़रीब आ के कहो
जो भी कहना है मुस्कुरा के कहो
सारे शिकवे-गिले भुला के कहो

जो भी कहना है मुस्कुरा के कहो
सारे शिकवे-गिले भुला के कहो
सारे शिकवे-गिले भुला के कहो



Credits
Writer(s): Sameer, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link