Mere Marad Mahodayji (From "Sher Singh")

मेरे मरद, मेरे मरद
आज कल बदमास हो गई हो
ये में, ओ में, सब में पास हो गई हो
आज कल बदमास हो गई हो

ये में, ओ में, सब में पास हो गई हो
तब आइये ना चुम्मा लीजिए
मेरे मरद, अरे!
अह, मेरे मरद महोदय जी

लभ का उद्घाटन कीजिए
मेरे मरद महोदय जी
लव का उद्घाटन कीजिए

जेकरा से शादी करूँगा
उकरे कलाई धरूँगा
दिनवे में बंद कई के दरवाजा
कोरा में उसी को भरूँगा

(कोरा में उसी को भरूँगा)
जेकरा से शादी करूँगा
उकरे कलाई धरूँगा
दिनवे में बंद कई के दरवाजा

कोरा में उसी को भरूँगा
मेरे राजा जी, अइसे ना बोलो
लाज शरम के शटर तो खोलो
दूध में हरदी मिला के पीजिए

मेरे मरद, अच्छा
अह, मेरे मरद महोदय जी
लभ का उद्घाटन कीजिए

मेरे मरद महोदय जी
लभ का उद्घाटन
अरे! कीजिए ना, हट ना रे

हमको जे ढेर बहकाओगी
अपना ही खतरा बढ़ाओगी
ऊँच–नीच हमसे हो जाएगा
तो हमरे प लांछन लगाओगी

(हमरे प लांछन लगाओगी)
सुन, हमको जे ढेर बहकाओगी
अपना ही खतरा बढ़ाओगी
ऊँच–नीच हमसे हो जाएगा

तो हमरे प लांछन लगाओगी
एक बेर तुम भरोसा करो ना, नहीं
राजा कोना में लेके चलो ना, भक
मेरे सोना ना tension दीजिए

मेरे मरद
अह, मेरे मरद महोदय जी
लभ का उद्घाटन कीजिए

त हमरा मेहर के सौतन जी
जाके दोसरा के line up कीजिए
प्रणाम!



Credits
Writer(s): Azad Singh, Shyam Dehati
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link