Hai Sab Se Madhur Woh Geet

है सबसे मधुर वो गीत जिन्हें
है सबसे मधुर वो गीत जिन्हें
हम दर्द के सुर में गाते हैं
हम दर्द के सुर में गाते हैं

जब हद से गुज़र जाती है ख़ुशी
आँसू भी छलकते आते हैं
आँसू भी छलकते आते हैं
है सबसे मधुर वो गीत

काँटों में खिले हैं फूल हमारे
रंग भरे अरमानों के, रंग भरे अरमानों के
काँटों में खिले हैं फूल हमारे
रंग भरे अरमानों के, रंग भरे अरमानों के

नादान है जो इन काँटों से
दामन को बचाए जाते हैं
दामन को बचाए जाते हैं
है सबसे मधुर वो गीत

जब ग़म का अँधेरा घिर आए
समझो कि सवेरा दूर नहीं, समझो कि सवेरा दूर नहीं
जब ग़म का अँधेरा घिर आए
समझो कि सवेरा दूर नहीं, दूर नहीं

हर रात का है पैग़ाम यही
तारे भी यही दोहराते हैं
तारे भी यही दोहराते हैं
है सबसे मधुर वो गीत

पहलू में पराए दर्द बसा के
हँसना-हँसाना सीख ज़रा, तू हँसना-हँसाना सीख ज़रा
पहलू में पराए दर्द बसा के
हँसना-हँसाना सीख ज़रा, तू हँसना-हँसाना सीख ज़रा

तूफ़ान से कह दे घिर के उठे
हम प्यार के दीप जलाते हैं
हम प्यार के दीप जलाते हैं

है सबसे मधुर वो गीत जिन्हें
हम दर्द के सुर में गाते हैं
हम दर्द के सुर में गाते हैं
है सबसे मधुर वो गीत



Credits
Writer(s): Singh Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link