Dilbar Mere - Studio

दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे

दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे
एक दिन आएगा, प्यार हो जाएगा
ओ, मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे

सोचोगे जब मेरे बारे में तन्हाइयों में
घिर जाओगे और भी मेरी परछाइयों में
सोचोगे जब मेरे बारे में तन्हाइयों में
घिर जाओगे और भी मेरी परछाइयों में

Hey, दिल मचल जाएगा, प्यार हो जाएगा

दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे
एक दिन आएगा, प्यार हो जाएगा
हाँ, मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे

दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाँहों में आ के बहकने लगोगे
दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाँहों में आ के बहकने लगोगे

होश खो जाएगा, प्यार हो जाएगा

दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे
एक दिन आएगा, प्यार हो जाएगा
हो, मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे

कि पल में पिघल जाओगे



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Gulshan Bawra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link