Jai Bhim..Jai Bhim

जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम
(जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम)
(जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम)
जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम

(हे, हे, हे, हे, जय भीम)
(हे, हे, हे, हे, जय भीम)
भीम ने दी हमें ऐसी सौगात
सारा देश करे उनकी जय-जय कार

हाँ, भीम ने दी हमें ऐसी सौगात
सारा देश करे उनकी जय-जय कार
इसका है दुनिया में चर्चा-ए-आम
(इसका है दुनिया में चर्चा-ए-आम)

उनकी कलम से अपना है भारत महान
(उनकी कलम से अपना है भारत महान)
भीम ने दी हमें ऐसी सौगात
सारा देश करे उनकी जय-जय कार

मंदिर ना माँगे, कोई मन्नत ना माँगे
अरे! दिखती नहीं ऐसी, कोई जन्नत ना माँगे
(हे, हे, हे, हे)
(मंदिर ना माँगे, कोई मन्नत ना माँगे)

(दिखती नहीं ऐसी, कोई जन्नत ना माँगे)
उसने दिया हमें बुद्ध का विज्ञान
(उसने दिया हमें बुद्ध का विज्ञान)
जिनको करे सारी दुनिया, सारी दुनिया प्रणाम

(जिनको करे सारी दुनिया, सारी दुनिया प्रणाम)
भीम ने दी हमें ऐसी सौगात
सारा देश करे उनकी जय-जय कार

(जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम)
(जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम)
(जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम)
जय भीम, जय भीम, जय भीम, जय भीम

पंडित ना खोजे, कोई मंत्र ना सूझे
ईश्वर ना रूठे, कोई पत्थर ना पूजे
(हे, हे, हे, हे)
(पंडित ना खोजे, कोई मंत्र ना सूझे)

(ईश्वर ना रूठे, कोई पत्थर ना पूजे)
उसने दिया शिक्षा, संघर्ष का ज्ञान
उसने दिया शिक्षा, संघर्ष का ज्ञान
दूर होंगे जिससे सबके सारे दुखड़े तमाम

(दूर होंगे सबके जिससे ये दुखड़े तमाम)
भीम ने दी हमें ऐसी सौगात
सारा देश करे उनकी जय-जय कार

दिल्ली ना माँगे, कोई दौलत ना माँगे
वो तो इंसां के बीच की संतां को माँगे
(हे, हे, हे, हे)
(दिल्ली ना माँगे, कोई दौलत ना माँगे)

(ये इंसां के बीच की संतां को माँगे)
उसने दिया हमें ऐसा संविधान
(उसने दिया हमें ऐसा संविधान)
मिलकर बढ़ाएंगे हम तिरंगे की शान

(अरे! मिलकर बढ़ाएंगे हम तिरंगे की शान)
भीम ने दी हमें ऐसी सौगात
सारा देश करे उनकी जय-जय कार



Credits
Writer(s): Subodh Nagdeve, Dinesh Arjuna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link