Tera Baap Aaya

तितर के आगे दो तितर
तितर के पिछे दो तितर
लेकीन सबसे शाना वाला
जो झके है मन के भीतर
मन के भीतर
बोलो कहाँ है ज़ा तितर

तेरे पिछे मै मेरे आगे तू(run, run)
कभी आगे तू भी पिछे मैं(fun, fun)
देखेगा जलवा अब तो तू
With my gun, gun
एक हि तो बचके निकलेगा
ये तो डन डन

नौक नौक तेरा बाप आया
ले तेरा बाप आया
तेरे पापो का हिसाब आया
लाजवाब आया, बेहिसाब आया
लाई लाज आया, तेरा श्राप आया

तू भागेगा मै दौडूंगा
तू दौडेगा मै फोडूंगा
मै फोडूंगा तू रोह देगा
जब रोह देगा मै हस दुंगा

तेरा साया तेरे पिछे है
क्या पाया है जो खोयेगा
तेरी हि काली कर्मी का है
फल जो तुही बोयेगा

तेरे पिछे मै मेरे आगे तू(run, run)
कभी आगे तू भी पिछे मै(fun, fun)
देखेगा जलवा अब तो तू
With my gun, gun
एक हि तो बचके निकलेगा
ये तो डन डन

तेरा बाप आया(आया आया आया)
तेरा बाप आया
आया आया आया
तेरे पापो का हिसाब आया
लाजवाब आया
बेहिसाब आया(आया)
लाई लाज आया
तेरा श्राप आया
तेरा बाप आया



Credits
Writer(s): Vikram Montrose, Farhad Bhiwandiwala
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link