Saagar Jaisi Aankhon Wali - The Unwind Mix

चेहरा है या चाँद खिला है?
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या?

सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या?

चेहरा है या चाँद खिला है?
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या?

सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या?

हाँ, तू क्या जाने तेरी ख़ातिर
कितना है बेताब ये दिल
तू क्या जाने देख रहा है
कैसे-कैसे ख्वाब ये दिल

दिल कहता है, "तू है यहाँ तो
जाता लमहा थम जाए
वक्त का दरिया बहते-बहते
इस मंज़र में जम जाए"

तूने दीवाना दिल को बनाया
इस दिल पर इल्ज़ाम है क्या?

सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या?

आज मैं तुझसे दूर सही
और तू मुझ से अनजाँ सही
तेरा साथ नहीं पाऊँ तो
ख़ैर तेरा अरमाँ सही

हाँ, ये अरमाँ है शोर नहीं हो
ख़ामोशी के मेले हो
इस दुनिया में कोई नहीं हो
हम दोनों ही अकेले हो

तेरे सपने देख रहा हूँ
और मेरा अब काम है क्या?

सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या?

चेहरा है या चाँद खिला है?
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या?

सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या?



Credits
Writer(s): R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link