Anguli Mein Angoothi

आज किए हैं कुछ वादें
आज किए हैं कुछ वादें
खा कर प्यार-भरी क़समें
आज किया सौदा हमनें

इस जी, जान का आपस में
याद सदा तू रखना, याद सदा तू रखना
ये दिन, ये दिन, साल, महीना

उँगली में अँगूठी, अँगूठी में नगीना
उँगली में अँगूठी, अँगूठी में नगीना

तेरे बिन, ओ...
तेरे बिन एक भी दिन मुश्किल हो गया जीना

उँगली में अँगूठी, अँगूठी में नगीना
उँगली में अँगूठी, अँगूठी में नगीना



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link