Hanste Jana Tum

हँसते जाना, तुम गाते जाना
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
हँसते जाना, तुम गाते जाना
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
काँटों पे चलना, शोलों में जलना
ज़ुल्मों के तूफ़ानों से टकराते जाना

हँसते जाना, तुम गाते जाना
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
हँसते जाना...

राह में आएँगी आँधियाँ तो कईं
रास्ते रोकेंगी बिजलियाँ तो कईं
तुम किसी मोड़ पे रुक ना जाना कहीं
हार के तुम कभी झुक ना जाना कहीं
झुक ना जाना कहीं
तुम आगे बढ़ते रहना, पीछे ना आना

हँसते जाना, तुम गाते जाना
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
हँसते जाना...

हम रहें, ना रहें, ग़म ना करना कभी
मौत के साए से तुम ना डरना कभी
आओ लें-लें क़सम, मिल के वादा करें
फ़र्ज़ के वास्ते हम जिएँ और मरें
हम जिएँ और मरें
कैसी भी हो मुश्किल हो पर तुम ना घबराना

हँसते जाना, तुम गाते जाना
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
काँटों पे चलना, शोलों में जलना
ज़ुल्मों के तूफ़ानों से टकराते जाना

हँसते जाना, तुम गाते जाना
ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना
हँसते जाना...



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link