Mummy Papa

My mom, dad are my world
I cannot say how much I love them
My mom, dad are my world
I cannot say how much I love them

हम ग़लत तो नहीं
पर ये क्या हुआ
वक़्त ने बे-वजह
यूँ दिया है रुला

माना, नादान हैं, थोड़े शैतान हैं
पर ये तो सच है कि हम हैं भले

मम्मी-पापा, तेरे हम हैं लाडले
मम्मी-पापा, तेरे हम हैं लाडले, ओ

छूने चले थे हम आसमाँ
पर आ गए हैं देखो कहाँ
रास्ते खो गए हम थे जिसपर
पूरे हुए नहीं दिल के अरमाँ

आँखें हैं नम, क्या करें अब हम?
टूटते हैं अब हौसले

मम्मी-पापा, तेरे हम हैं लाडले
मम्मी-पापा, तेरे हम हैं लाडले, ओ

ऐसा तो हमने सोचा ना था
यूँ वक़्त हमसे होगा ख़फ़ा
चाहा था क्या, क्या ये हो गया
हम तो चले थे करने भले

हो, देखो क्या हो गई अपनी ज़िंदगी
कभी ख़ुश थे तेरे साए तले

मम्मी-पापा, तेरे हम हैं लाडले
मम्मी-पापा, तेरे हम हैं लाडले, ओ

My mom, dad are my world



Credits
Writer(s): Arshad Maula, Surajj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link