Baharon Ko Chaman Yaad Aa Gaya Hai

बहारों को चमन याद आ गया है
बहारों को चमन याद आ गया है
मुझे वो गुलबदन याद आ गया है
बहारों को चमन याद आ गया है

लचकती शाख़ ने जब सर उठाया
लचकती शाख़ ने जब सर उठाया
किसी का बाँकपन याद आ गया है
किसी का बाँकपन याद आ गया है

मुझे वो गुलबदन याद आ गया है
बहारों को चमन याद आ गया है

तेरी सूरत को जब देखा है मैंने
तेरी सूरत को जब देखा है मैंने
तेरी सूरत को जब देखा है मैंने
उरूज-ए-फ़िक्र-ओ-फ़न याद आ गया है
उरूज-ए-फ़िक्र-ओ-फ़न याद आ गया है

मुझे वो गुलबदन याद आ गया है
बहारों को चमन याद आ गया है

मिले वो अजनबी बनकर तो रफ़अत
मिले वो अजनबी बनकर तो रफ़अत
मिले वो अजनबी बनकर तो रफ़अत
ज़माने का चलन याद आ गया है
ज़माने का चलन याद आ गया है

मुझे वो गुलबदन याद आ गया है
बहारों को चमन याद आ गया है
बहारों को चमन याद आ गया है



Credits
Writer(s): Ghulam Ali, Badal Choudhury
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link