Jis Din Tum

कब से हैं रुके आ के बादल इन आँखों पे
उस रोज़ रिहा होंगे जिस दिन तुम आओगे
छा जाए ख़ामोशी दुनिया के सवालों पे
सब दर्द ज़ुबाँ होंगे जिस दिन तुम आओगे

(जिस दिन तुम आओगे)

तेरे हिस्से की चाहत मैंने सीने में छुपा के रखी है
एक चीज़ जिसे "दिल" कहते हैं वो सबसे बचा के रखी है
तेरे हिस्से की चाहत मैंने सीने में छुपा के रखी है
एक चीज़ जिसे "दिल" कहते हैं वो सबसे बचा के रखी है

जब तक हैं साँसें, किसी और का होगा ना
हक़ तेरा है मुझ पे, जब तक तुम चाहोगे
छा जाए खामोशी दुनिया के सवालों पे
सब दर्द ज़ुबाँ होंगे जिस दिन तुम आओगे

ਅੱਖੀਆਂ ਨੂੰ ਮੇਰੀ ਮੈਂ ਕੀ ਕਹਵਾਂ?
ਹੰਝੂ ਮੇਰਿਆਂ 'ਤੇ ਹੱਸਦੀ ਦੂਰੀਆਂ
ਮੈਂ ਕੀ ਕਰਾਂ? ਵੇ ਮੈਂ ਕੀ ਕਰਾਂ?
बोल दे तू ज़रा, हाय रे

(जिस दिन तुम आओगे)

ख़्वाबों में है जो दुनिया वो सच में बसा लेंगे
हम खुद से रिहा होंगे जिस दिन तुम आओगे



Credits
Writer(s): Anurag Saikia, Kunaal Vermaa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link