Kismat Walon Ko - 2

क़िस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार
क़िस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार
हमको फूलों के बदले काँटो के हार
क़िस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार

कितने जतन किए मैंने पास रह के
प्यार मेरा फिर भी मुझसे दूर था
कितने जतन किए मैंने पास रह के
प्यार मेरा फिर भी मुझसे दूर था

इतना बता दे मुझको, ज़ालिम ज़माने
इसमें मेरा क्या कुसूर था?

जीती तक़दीर हुई आज मेरी हार
क़िस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार

सदा ख़ुश रहे तू, यही देती हैं दुआएँ
तुझको मेरी बेज़ुबानियाँ
सदा ख़ुश रहे तू, यही देती हैं दुआएँ
तुझको मेरी बेज़ुबानियाँ

आज मजबूर होके छोड़ चली हूँ
यादों की तेरी निशानियाँ
लेके चली आँखों में आँसुओं की धार

क़िस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार
क़िस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार

हमको फूलों के बदले काँटो के हार
क़िस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार

मिलता है प्यार के बदले प्यार
मिलता है प्यार के बदले प्यार



Credits
Writer(s): Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link