Pehle Se Zyada (feat. Sumit Malhotra)

तुझे देखू मैं
जी भरके इतना
की आँखे
सवाल करने लगी

तुझे चाहने लगी
हु मैं इतना
की कमियाँ तेरी
बवाल करने लगी

ये यादें
तेरी बातें
मुलाक़ातें
मुझसे ही जुड़ने लगी

तुझसे होकर जो है गुज़री
मेरी साँसे
मचलने लगी

मेरी दुनिया पाके तुझको
सवरने लगी
मैं पहले से अब ज़्यादा
जीने लगी

ये आइना क्यू मुझको
है भूल गया
तुझको ही दिखाए
तु मुझमें एसा घुल गया

ये सफ़ीना तेरे संग अब
चल पड़ा
तु सफ़र का साथी है
अब ना कोई है गीला

ये राते
तेरी बाँहें
मुस्कुराए
मैं तेरी होने लगी

तेरी गलियों से बेवजह ही
जाने क्यू
गुज़रने लगी

मेरी दुनिया पाके तुझको सँवर ने लगी
मैं पहले से ज़्यादा जीने लगी



Credits
Writer(s): Deepak Thaakur
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link