Aashna Bann Jaayein (feat. Nirmika Singh, Shreya Ghoshal, Neeti Mohan, Shashaa Tirupati, Shannon Donald, Suzanne D'mello Misquitta, Akriti Kakkar, Anusha Mani, Shruti Pathak, Warsha Ishwar, Shubhangi Joshi & Aditi Paul)

कुछ ऐसे बदले दुनियाँ कि तुम और मैं एक हो जाएँ
कुछ ऐसे बदले दुनियाँ कि मेरी कला मेरी सूरत बन जाए

जिस्म से परे भी है एक शख़्सियत हमारी
अपनी अहमियत का हम अहसास बन जाएँ
इस दौर से शिकायत तुझे भी है, मुझे भी
इस दौर को बदल दें, नया दौर खींच लाएँ

रक़ीब क्यूँ बनें हम?
क्यूँ ना आशना बन जाएँ?

आशना बन जाएँ
आशना बन जाएँ

गुज़ारिशों का दौर गुज़रा, हक़ छीनना है अब तो
जुनून बसता है ज़हन में, तेरे भी, मेरे भी
क्यूँ ना हद से आगे बढ़कर मंज़िल छीन लाएँ?
क्यूँ ना आशना बन जाएँ?

मोहताज ना हो तू भी, मजबूर ना रहूँ मैं
सीढ़ी बनूँ मैं तेरी, तू आसमाँ छू ले
गर्दिशों में एक-दूजे के रहनुमा बन जाएँ
हो बुलंद ये आवाज़ें जो हम एक हो जाएँ
क्यूँ ना अपनी ताक़तों से एक ज़लज़ला उठाएँ?

क्यूँ ना आशना बन जाएँ?
आशना बन जाएँ
रक़ीब क्यूँ बनें हम?
क्यूँ ना आशना बन जाएँ? (आशना बन जाएँ)



Credits
Writer(s): Anjali Sharma, Vasuda Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link