O Yaara Tujhse

चाहत का हर पल जी
आ इन बाहो में आ
तुझको पाके रब से और मैं मांगू क्या?
हसरत पूरी तुझसे, तुझसे पूरी अरमा
कोई जो हा दिल का तु वोह मेहमान?

ओ यारा तुझसे ज़िन्दगी, तुझीसे मेरी हर ख़ुशी
जिस्म और है जवा,जवा ये आशिक़ी
ओ यारा तुझसे ज़िन्दगी, तुझीसे मेरी हर ख़ुशी
जिस्म और है जवा,जवा ये आशिक़ी

दिल मैं कोई अरमा सा जगा?
आके सुनले इस दिल की ये सदा
आजा करी नज़दीकियां बढ़ा
दरमिया जो वो दूरियां मिटा

ओ यारा तुझसे ज़िन्दगी, तुझीसे मेरी हर ख़ुशी
जिस्म और है जवा,जवा ये आशिक़ी
ओ यारा तुझसे ज़िन्दगी, तुझीसे मेरी हर ख़ुशी
जिस्म और है जवा,जवा ये आशिक़ी



Credits
Writer(s): S R Bharti, Shreepritam And Jeet
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link