Bhula Dunga

एक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की ये सज़ा दूँगा
एक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की ये सज़ा दूँगा

मेरी यादों के मौसम जो तुम पे छाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे

लम्हा-लम्हा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए रे
लम्हा-लम्हा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए रे

मैं टूटा हुआ साज़ हूँ, तू मेरी आवाज़ था
लिखी थी जहाँ ज़िंदगी, तू मेरी किताब था

अब ना फ़िकर करना, हम जी जाएँगे
इस दर्द को धीरे-धीरे पी जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे

तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे



Credits
Writer(s): Gurpreet Saini, Darshan Rajendrakumar Raval, Gautam Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link