Ram Tumhare

राम तुम्हारे इन चरणों में मेरा तीरथ धाम
सदा ही राखो अपने शरण में, भक्ति करूँ निष्काम
राम तुम्हारे इन चरणों में मेरा तीरथ धाम

करूँ मैं सेवा दर्शन पाऊँ
करूँ मैं सेवा दर्शन पाऊँ, यही हमारी इच्छा
राम भगत कहलाऊँ जन-जन
राम भगत कहलाऊँ जन-जन, माँगू तुमसे भिक्षा
चरण तले ही मोक्ष है प्रभु जी
चरण तले ही मोक्ष है प्रभु जी, जीवन को है विराम
भक्ति करूँ निष्काम
राम तुम्हारे इन चरणों में मेरा तीरथ धाम

दिव्या तुम्हारा रूप जगत में
दिव्या तुम्हारा रूप जगत में, तुमसे चँदा सूरज
निर्मल करते हो तन मन को
निर्मल करते हो तन मन को, जूँ जल में हो नीरज
तुम्हरे चरण की महिमा गाऊँ
तुम्हरे चरण की महिमा गाऊँ, वही करूँ विश्राम
भक्ति करूँ निष्काम
राम तुम्हारे इन चरणों में मेरा तीरथ धाम

मरा-मरा भी जपने वाला
मरा-मरा भी जपने वाला, सद्गति सत्पथ पाता
तुम परमेश्वर जग के स्वामी
तुम परमेश्वर जग के स्वामी, तुम हो भाग्य विधाता
चरणामृत मैं चाहूँ प्रभु जी
चरणामृत मैं चाहूँ प्रभु जी, गौर रात और श्याम

भक्ति करूँ निष्काम
राम तुम्हारे इन चरणों में मेरा तीरथ धाम
सदा ही राखो अपने शरण में, भक्ति करूँ निष्काम
राम तुम्हारे इन चरणों में मेरा तीरथ धाम



Credits
Writer(s): Narain Agrawal, Pandit Hariprasad Chaurasia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link